खाटू नगरी मे सिंघम पर गंभीर आरोप || सिंघम बोले आरोप कैसे लगाया तुम जैसे गुंडों को सुधारने आया हु ||
सीकर जिले के खाटू श्याम जी की नगरी में मेले के पहले प्रशासन ने अतिक्रमण और नो पार्किंग व्यवस्था को लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी इसी क्रम में सीकर ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष रोड को खाटू की व्यवस्था के लिए भेजा गया खाटू श्याम जी की नगरी में अतिक्रमण देख कर अचंभित हुए ट्रैफिक इंचार्ज में अपनी सख्त कार्रवाई शुरू की जिससे अति कर्मियों को बर्दाश्त नहीं हुई शुक्रवार को खाटू श्याम जी में अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान अतिकर्मी दुकानदारों ने ट्रैफिक इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खाटू श्याम जी में भेदभाव वाली कार्रवाई की जा रही है जिस पर आकर्षित होते हुए ट्रैफिक इंचार्ज ने अति कमी दुकानदार को चेतावनी देते हुए कहा कि तुम जैसे गुंडो को सुधारने के लिए ही में खाटू नगरी में आया हूं अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा #राजस्थान_न्यूज #sikar_23_news #सीकर_की_खबर #सीकर_खाटू_नगरी #खाटू_श्याम_मंदिर #खाटूश्यामजी #खाटूश्याम #सीकर_का_सिंघम #सीकर_का_सिंघम_खाटू_नगरी_में
किसी भी प्रकार की शिकायत और सुझाव के लिए हमें ईमेल कर सकते हैं आपके द्वारा दिए गए सुझाव और शिकायत पर विचार किया जाएगा*
*infosikar23news@gmail.com*
*Sikar23news YouTube Id*
*https://youtube.com/@sikar23news*
*Sikar23news facebook id*
*https://www.facebook.com/sikar23news?mibextid=ZbWKwL*
*Sikar23news Instagram Id*
*https://instagram.com/sikar23news?igshid=MGNiNDI5ZTU=*
*Sikar23news twitter id*
*https://twitter.com/sikar23news?t=3XKdO-8-rdlhutdjpFQIgA&s=09*
*Please subscribe & follow*