#resort #riversideresort #uttrakhand अलकनंदा नदी के किनारे बना ये रेसॉर्ट शांति शुकून, एडवेंचर एवं रिट्रीट के लिए जाना जाता है। रिसोर्ट के ठीक सामने कमरे से ही अलकनंदा नदी का विहंगम दृश्य है, चारों और हरियाली एवं जंगल होने के कारण यहां की हवा में एक ताजगी है नदी और पक्षियों का संगीत है, आप इस रेसॉर्ट से आप नदी की लहरों के साथ रोमांच भी कर सकते हैं यहां की रिवर राफ्टिंग में ऋषिकेश से ज्यादा थ्रिल है यहां के कमरे बिल्कुल साफ सुथरे हैं हर कमरे से नदी का शानदार व्यू है। आप यहां कैंपिंग एवं बोनफायर का भी मजा ले सकते हैं। रिसोर्ट के पास ही एक प्राचीन शिव मंदिर भी है इस मंदिर का सुकून आपको विस्मित कर देगा यहां रुककर आप अपने आपको एकदम तरोताजा महसूस करेंगे। योग ध्यान एवं रिट्रीट के लिए भी ये स्थान उपयुक्त है।
कैसे पहुंचे- नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश
नजदीकी एयरपोर्ट - देहरादून
सड़क मार्ग से ऋषिकेश से देवप्रयाग रुद्रप्रयाग गौचर कर्णप्रयाग से बद्रीनाथ हाइवे पर एक छोटा सा गांव है देवलीबगगड। और इसी गांव के किनारे पर है ये खूबसूरत रिसोर्ट अलकनंदा एडवेंचर रेसॉर्ट।
ऋषिकेश से दूरी 180 किमी0
बुकिंग संपर्क - अनिल कंडारी
फ़ोन न0 - +918868988055