जर्मनी के एक गांव में कैसे होता है मशीनों से डेयरी फार्म में काम [A Cow Farm in a German Village]
जर्मनी के एक गांव में 100 गायों के डेयरी फार्म में मशीनों की मदद से सारा काम किया जाता है. इस फार्म को बस दो लोग चलाते हैं- नोरा और उनके पिता. इससे वो साल में 50 लाख से भी ज्यादा कमाते हैं. कैसे होता है यहां पूरा काम, देखिए इस वीडियो में.