#ram #bhakti #yugtulsi #shriramkinkerjimaharaj#rama #ramcharitmanas #ramkatha #ramayan #ramayana #ayodhya #spirituality #peace #rammandir #meditation #siyaram #rama #bhakti
युगतुलसी परम पूज्य श्रीरामकिंकरजी महाराज द्वारा विरचित सद्साहित्य को प्राप्त करने के लिए 8881994514, 05278232152 नम्बर पर सम्पर्क करें।
परमपूज्य युगतुलसी श्रीरामकिंकरजी महाराज की उत्तराधिकारी परमपुज्य दीदी माँ मन्दाकिनी श्रीरामकिंकरजी से श्री रामकथा का अनुष्ठान करवाने के लिए मो.नंबर- 8881994514, 9827407613 पर सम्पर्क करें।
रामायणं आश्रम की नित्य सेवा अनुष्ठान
🕉️ स्वयंभू “ श्रीरामकिंकरेश्वर ” सिद्ध महादेव का निय दुग्धाभिषेक एवं रुद्रार्चन ।
🕉️ श्री गणेश अथर्व , श्रीसूक्त , श्री हनुमानचालीसा , रामरक्षास्तोत्र से नैमित्तिक हवन ।
🕉️ दक्षिण मुखी पंचमुखी सिद्ध श्रीहनुमान जी के मन्दिर में प्रतिदिन सुन्दरकाण्ड पाठ ।
🕉️ समस्त देवालयों में नित्य प्रातः , सायं पूजा , आरती प्रार्थना ।
🕉️ श्रीरामकिंकर सद्साहित्य का प्रकाशन प्रचार और प्रसार ।
🕉️ दरिद्रनारायण सेवाएँ ( वस्त्र , भोजन , औषधि इत्यादि निःशुल्क वितरण ) ।
🕉️ वृद्ध माताओं को दही , दूध का नित्य वितरण ।
🕉️ भक्तों के संकल्प पूर्ति के लिये समय - समय पर विभिन्न जाप , अनुष्ठान , यज्ञ इस सिद्ध भूमि में किये जाते हैं ।
🕉️ गौशाला में वृद्ध , अंधी गायों की सेवा ।
🕉️ श्रीरामचरितमानस का संगीतमय पारायण अनुष्ठान।
🕉️ श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ।
यदि कोई प्रकाशन यज्ञ में साहित्य प्रकाशन की सेवा करना चाहें तो आपका स्वागत है । आप सभी भक्तों के सहयोग से ही यह विशुद्ध धर्मार्थ आश्रम की गतिविधियाँ सम्भव हो पा रही हैं ... अतः समय दान .. सामर्थ दान .. श्रम दान .. अर्थ दान जो भी सम्भव हो .. गुरुदेव की समाधी पर अर्पित करके अपना जीवन सार्थक करके धन्यता अनुभव करें !!!
|| जय सियाराम ||