गृहप्रवेश में आनंदित करने वाला मनमोहक मधुर बधाई भजन🌷खुशियोंसे भरारहे घर आंगन नयां घर बहुत मुबारक हो🌷
🌷uttarakhand kirtan mandali by laxmi Bisht 🌷
🌷lyrics 🌷
खुशियों से भरा रहे घर आंगन तुम्हें नया घर बहुत मुबारक हो........
तेरे सर पे बड़ों का हाथ रहे और छोटों से प्यार सम्मान मिले..... खुशियों से भरा रहे घर आंगन तुम्हें नया घर बहुत मुबारक हो........
घर में गणपति का वास रहे.... और रिद्धि सिद्धि का आशीर्वाद रहे..... घर में सुख शांति बनी रहे तेरे मांग सिंदूर से भरी रहे..... खुशियों से भरा रहे घर आंगन तुम्हें नया घर बहुत मुबारक हो.......
घर में ब्रह्मा विष्णु का वासी रहे और शिव शंकर का आशीर्वाद रहे...... घर में सुख शांति बनी रहे तेरे हाथों की चूड़ीयां खनकती रहे..... खुशियों से भरा रहे घर आंगन तुम्हें नया घर बहुत मुबारक हो....... खुशियों से भरा रहे घर आंगन तुम्हें नया घर बहुत मुबारक हो.....
तेरे घर लक्ष्मी सरस्वती का वास रहे.... और गौरा मां का आशीर्वाद रहे...... घर में सुख शांति बनी रहे और माथे की बिंदिया दमकती रहे...... खुशियों से भरा रहे हैं घर आंगन तुम्हें नया घर बहुत मुबारक हो......
तेरे घर में देवों का वास रहे... और कुल देवी का आशीर्वाद रहे.... घर में सुख शांति बनी रहे तेरी लाल चुनरिया सजी रहे.... खुशियों से भरा रहे घर आंगन पैरों की पायलिया बजती रहे......
हम सब सखियां ये दुआ मांगे तेरा घर धनधान से भरा रहे...... हम यूं ही मंगल गाते रहे तेरे घर के भंडारे खाते रहे....... खुशियों से भरा रहे घर आंगन तुम ही नयां घर बहुत मुबारक हो..... 🙏🙏🌹🌹🌹🌹