महान जागर गायिका श्रीमती रामेश्वरी भट्ट जी की माता जी के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला इस वक़्त उनकी उम्र 90साल के आस पास होंगी.. अभी सभी काम खुद करती है.. अपने समय ये भी बगड़वाल गाने गाती थी एक गाना उन्होंने हमें भी सुनाया... धन्य है जिन्होंने लोकगायिका रामेस्वरी भट जी को जन्म दिया और लोकगायिका बनने मै सहयोग दिया... माताजी को हमारी तरफ से सतत नमन....