#mpnews #siddhashram #shri_shaktiputra_ji_maharaj #bmks #bmkslive #siddhashramdham #beohari #madhyapradesh #sankalp_shakti_news #bscp
आप देख रहे हैं मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की ब्यौहारी तहसील में स्थित पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ मंदिर से आरती क्रम का सीधा प्रसारण।
यह पावन मंदिर इस युग के अवतारी पुरुष धर्मसम्राट युगचेतनापुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा स्थापित की गई है। जहाँ विधिविधान पूर्वक 11 दिव्य महाशक्तियां पूर्ण चैतन्य रूप में विराजमान हैं।
जिनके दर्शन के लिए देश विदेश से नित्य प्रति हजारों की संख्या में भक्तगण आते हैं और अपनी मनोवांछित इच्छाओं की पूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
दिनाँक 15 अप्रैल वर्ष 1997 से यहाँ माँ का अखण्ड गुणगान अनंतकाल के लिए जारी है जिसकी ऊर्जा तरंगों से आज सम्पूर्ण विश्व का धार्मिक समुदाय लाभान्वित हो रहा है।
योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के भय,भूँख,भ्रष्टाचार से मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में तटस्थता से कार्य करने का सशक्त माध्यम है संकल्प शक्ति न्यूज चैनल।
समाज के बीच जातिभेद, छूआछूत,साम्प्रदायिकता एवं धर्म के नाम पर फैले पाखंड के विरोध में संकल्प शक्ति मजबूती के साथ खड़ा है।
धर्म,राष्ट्र,संस्कृति,राजनीति तथा देश-विदेश की समसामयिक घटनाक्रमो की तथ्यपरक जानकारियों के लिए संकल्प शक्ति news को अवश्य subscribe करें।
आप सभी ऊर्जावान-चेतनावान,समृद्धिशाली भारत के निर्माण के लिए संकल्प शक्ति के कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े।
तभी भारत को हम अनीति-अन्याय-अधर्म से मुक्त धर्मवान राष्ट्र के रूप में पुनर्स्थापित कर पाएंगे।
जय गुरुवर की।। 🚩 जय माता की।।