मनुष्य का कल्याण किस विधि होगा, अंत में उसे भक्ति के रंग में रंगना ही होता है तभी इस जीव का कल्याण हो पाता है परम पूज्य गुरुदेव संत श्री अभय साहेब जी 'भक्ति की संपत्ति क्या है' पर अच्छा ढंग से विवेचन किए हैं इसके विषय में पूरी जानकारी हेतु इस प्रवचन को अवश्य सुने....