MENU

Fun & Interesting

भगवान अपनी मुरली की धुन पर भक्तों को कैसे बुलाते हैं ❤️🙏🌹

Laxmi Bhajan Sangrah 158 10 hours ago
Video Not Working? Fix It Now

श्याम सुंदर सवेरे सवेरे रोज़ मुरली बजाया करो ना×2 नाम ले ले के मुरली पे मेरा मुझे घर से बुलाया करो ना×2 ओढ़ कांधे पे काली कमलिया और हाथों में लेके मुरलिया×2 मेरे घर के अंगाड़ी पिछाडी रोज़ चक्कर लगाया करो ना×2 श्याम सुंदर सवेरे सवेरे....... ये वृंदावन गोकुल की गलियां यहां रहती हैं मोहन की सखियां× तेरा हंसना हंसाना तो अच्छा पर हंसाके रुलाया करो ना×2 श्याम सुंदर सवेरे सवेरे........ चाहे जितना भी माखन खाओ घर में माखन की कोई कमी ना×2 इन सखियों के घर जा जा कर रोज़ माखन चुराया करो ना×2 श्याम सुंदर सवेरे सवेरे.......... चाहे मथुरा रहो या वृंदावन में जी चाहे जहां भी रह लो×2 उस कुबिजा के घर जा जा के मेरे दिल को जलाया करो ना×2 श्याम सुंदर सवेरे सवेरे.......... कभी यमुना के तट पे आए और सखियों के चीरे चुराए×2 मेरा सब कुछ चुरा लो मोहन मेरे दिल को चुराया करो ना×2 श्याम सुंदर सवेरे सवेरे.........

Comment