देखिए डोली से मिलने कितनी भारी संख्या में भीड़ पहुंची | part 3 | नवरात्रि स्पेशल
जय मां सुरकंडा 🙏❤️
नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आज की नई वीडियो मैं उम्मीद करता हूं कि आपको वीडियो पसंद आए. तो मैं बात करता हूं इस वीडियो मैं आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा कैसे अनेक देवी देवता प्रकट हुए सारे जितने भी इंसान जिन पर देवी देवता प्रकट होते थे वह सब पर देवी देवता वहां पर आए क्योंकि यह एक तीर्थ स्थल माना जाता है कि शक्ति - शक्ति का सम्मान करती है और वैसे भी वह स्थान माता सती के अंश पर बना हुआ है सुरकंडा इसका नाम पड़ा है तो सारे जितने भी देवी देवता प्रकट हुए एक-एक करके जैसा आते रहे वह सब अंदर माता से मिलने और माथा टेकने गए तो यह सब कुछ वीडियो में देखने को मिलेगा फिर बात करते हैं अपनी मां सुरकंडा की डोली की उसके बाद एक एक कर कर सारे भक्त लोग माता से मिलने आए और माता सारे भक्तों के साथ पर प्रसन्न होकर नृत्य किया उन सब के साथ फिर हंसकर खेलकर आपको वीडियो में दिख रहा होगा वह छोटी-छोटी मस्तियां जो हमने करिए और एक दूर से मैंने एक वीडियो शूट करी है जिसमें इतनी भारी संख्या में सब लोग माता को देखने के लिए वहां पर खड़े हो गए थे यहां उत्तराखंड की संस्कृति है जो आप लोगों को मैं दिखा रहा हूं अपने माध्यम से और मुझे अच्छा लगता है कहीं ना कहीं कि मेरी वजह से कुछ लोगों को घर बैठे ही मां भगवती जगदंबा त्रिपुर सुंदरी के दर्शन होते हैं तो बहुत खुशी मिलती है बस आप लोग ऐसे ही प्यार बनाए रखें ठीक है और मैं उम्मीद करता हूं कि आपके लिए मैं और आगे अच्छी-अच्छी वीडियो लेकर आता रहूंगा जैसे कि आपका प्यार मिलता रहेगा बस में ज्यादा कुछ नहीं आप बस फुल वीडियो देखो आपको बहुत मजा आने वाला है ठीक है तो धन्यवाद मिलते हैं मैक्स ब्लॉक में
और अगर आपको वीडियो पसंद आए तो लाइक शेयर कमेंट जरूर करना और जो मेरे चैनल पर न्यू है प्लीज मेरे चैनल को सब्सक्राइब भी करना
मैं उम्मीद करता हूं कि आप इस वीडियो को ढेर सारा प्यार दोगे और वीडियो को फैला दोगे और जल्द से जल्द मेरे 50k क्रॉस करवा दोगे बस यही आप लोगों से मैं अपनी दिल की बात बोलता हूं धन्यवाद वीडियो को पूरा इंजॉय करो एंड तक देखो
_____________________________________________
आप लोग मुझसे बार-बार मैसेज में मां सुरकंडा दिव्य दरबार के लोकेशन( स्थान ) के बारे में पूछ रहे थे आप लोगों के लिए मैंने वीडियो बनाई थी नीचे लिंक दिया हुआ है
https://youtu.be/g2dtrRhsPms
_____________________________________________
सुरकंडा देव डोली के उपासक श्री अजय जी को मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि आपने मुझे अवसर प्रदान करें अपने साथ आने का माता के दर्शन कराए आपने मंदिर में और माता का महत्व को समझाया कि देवी देवताओं में विश्वास करने से क्या होता है तो मैं आपको धन्यवाद करता हूं ऐसे ही आगे मार्गदर्शन करते रहना हमारा हमेशा
जो लोग मुझसे बात करना चाहते हैं नीचे मेरी Instagram and Facebook id है आप मुझे वहां मैसेज कर सकते हैं मैं आप से जरूर बात करूंगा सब का रिप्लाई जरूर करूंगा और करता हूं
_____________________________________________
Instagram id :- https://instagram.com/deepakpundir13?igshid=lezlhhqnibqd.
Facebook id:- https://www.facebook.com/profile.php?id=100009158564837.
_____________________________________________
#JaiMaasurkanda #surkandaDevidoli #surkandamandir #mandirvlog #devprayag #dhariDevimandirvolg #kalimath #maasurkandakedarshan #Saavn #deepakpundirvlog #harharMahadev #uttarakhandtourism #uttarakhandi #Jaimaabhagwati #bhagwatijagar #surkandaDevijagar #Devimandan #Jaimaakunjapuri #Jaimaachandrabadni #Jaimaarajrajeshwari #JaiMaaNandaDevi #Jaimaabatkhemkalinka #JaiMaajwalpaDevi #Jaimaabageshwari #JaimaajaliMali #JaimaachandiDevi #JaimaamansaDevi #Jaibhadrakali #jaimatadi #jaakalkami
मेरी वीडियो अगर आप लोगों को अच्छी लगी तो लाइक शेयर कमेंट करना मत भूलना और जो मेरे चैनल पर नए हैं प्लीज मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर देना