MENU

Fun & Interesting

'विद्यापीठ' में पधारे अग्र-मलूक-पीठाधीश्वर 'श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज' का शुभाशीर्वचन

Video Not Working? Fix It Now

परम-पूजनीया गो.श्रीइन्दिराबेटीजी (जीजी) के शुभ-संकल्प को प्रत्यक्ष-मूर्तिमन्त करता हुआ,यह 'श्रीभागवत-विद्यापीठ' श्रीव्रजभूमि के श्रीवृन्दावन तथा श्रीमथुरापुरी में दो-शाखाओं के रूप में प्रतिष्ठित व संचालित है । जिसमें विप्र-बालकों को सुसंस्कृत-रूप से श्रीमद्भागवतजी का अध्ययन व अध्यापन निःशुल्क-रूपेण कराया जाता है । जो भी विप्र-बालक विद्याध्ययन करना चाहें,वे 'विद्यापीठ' के चैनल से अवश्य जुङें । जो भी वैष्णवजन श्रीभागवत-कथा-रस में रुचि रखते हैं,कृपया वे भी 'श्रीभागवत-विद्यापीठ' के चैनल से स्वयं भी जुङे तथा अन्य भक्तों को भी जोङकर श्रीमद्भागवत-रस का पान करें व भारतीय-संस्कृति की सेवा करें । सम्पर्क- 8191995301 विद्यापीठ से प्रतिदिन सुभाषित प्राप्त करने के लिए अपना नाम व अपने शहर का नाम 8191995301 पर What's app करें ।

Comment