खाटू नगरी बंद अतिक्रमण हटाने का विरोध || सांसद अमराराम ने मारी एंट्री || सरकार और प्रशासन को चेतावनी
खाटू श्याम जी में लकी मेल को देखते हुए सीकर ट्रैफिक इंचार्ज लगातार अतिक्रमण और यातायात पर कार्रवाई कर रहे थे ट्रैफिक इंचार्ज की कार्यवाही से दुकानदारों में आक्रोश था ट्रैफिक इंचार्ज लगातार नगर परिषद की टीम के साथ अतिक्रमण किया गया सामान भी जप्त कर रहे थे ऐसी अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर खाटू नगरी के दुकानदारों में भारी आक्रोश भर गया और अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे एक दिन खाटू नगरी का पूरा बाजार बंद रखा गया और इसी क्रम में सीकर सांसद अमराराम पहुंचे प्रशासन से वार्ता कर बाजार खुलवाया और आश्वासन दिया के द्वारा खाटू नगरी में इस तरह की सख्त अतिक्रमण पर कार्यवाही नहीं होगी हमारा राम ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कान खोलकर सुन ले गरीबों पर जुल्म करना बंद कर दे खाटू श्याम जी का मेला यहां के लोकल लोगों के सहयोग से ही सफल होता है #सीकर_की_खबर #सीकर_ट्रैफिक_इंचार्ज #sikar_23_news #सीकर_का_सिंघम #सीकर_पुलिस #सीकर #खाटू_श्याम_मंदिर #खाटू_नगरी #खाटू_नगरी_अतिक्रमण_कार्रवाई #सीकर_सांसद_पहुंचे_खाटू_नगरी #अमराराम_पहुंचे_खाटू_नगरी
किसी भी प्रकार की शिकायत और सुझाव के लिए हमें ईमेल कर सकते हैं आपके द्वारा दिए गए सुझाव और शिकायत पर विचार किया जाएगा*
*infosikar23news@gmail.com*
*Sikar23news YouTube Id*
*https://youtube.com/@sikar23news*
*Sikar23news facebook id*
*https://www.facebook.com/sikar23news?mibextid=ZbWKwL*
*Sikar23news Instagram Id*
*https://instagram.com/sikar23news?igshid=MGNiNDI5ZTU=*
*Sikar23news twitter id*
*https://twitter.com/sikar23news?t=3XKdO-8-rdlhutdjpFQIgA&s=09*
*Please subscribe & follow*