हरियाणवी सांग। रतन सिंह व किरणमई। सुप्रसिद्ध सांगी श्री मेघ सिंह व साथी।हरियाणा के सुप्रसिद्ध सांगी पंडित रामकंवार खालेटिया रिवाडी़ की पुण्यतिथि 15-2-25को बहुत ही आदर के साथ मनाई गई।इस अवसर पर उनके शिष्यों द्वारा उनके ही सांगों में से रतन सिंह व किरणमई सांग का मंचन किया गया। गांव व समाज के आसपास के बहुत सारे श्रोता शामिल थे।