MENU

Fun & Interesting

टहटड़ा में बाबोसा महाराज का अलगोजा ढोलक मजीरा पर तेजा गायन। हरिराम किंवाड़ा जेवीपी मीडिया

JVP Media Group 42,769 2 years ago
Video Not Working? Fix It Now

टहटड़ा - जटवाड़ा (पांचू गांव) में सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की लीलण पर सवार दिव्य प्रतिमा का प्रतिष्ठा महोत्सव और श्री वीर तेजाजी प्रवेश द्वार का लोकार्पण समारोह 27 जून 2023 को आनंद और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया । इस अवसर पर बाबोसा महाराज का तेजा गायन और लोक कलाकारों का अलगोजा वादन खास आकर्षण का केंद्र रहा। जेवीपी मीडिया ग्रुप की टीम के प्रसिद्ध नृत्य कलाकार जय चौधरी ने तेजल डांस और मटकी डांस के माध्यम से कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। आसपास के गांव से आए तेजा गायन मंडली के कलाकारों ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। श्री तेजाजी समिति टहटड़ा के अध्यक्ष रामअवतार चौधरी, कोषाध्यक्ष शिव नारायण गुर्जर, सचिव रामलाल जाट पीटीआई, संरक्षक जगदीश प्रसाद जाट, संयोजक रामप्रसाद जाट, रामफूल जाट, रामेश्वर भगत, पूर्व सरपंच रामराय चौधरी, विजय सिंह चौधरी, बद्रीनारायण मीणा, दयाराम चौधरी, अशोक अध्यापक के साथ नवयुवक मंडल के अशोक चौधरी, राजेंद्र चौधरी, मुकेश पांचाल, राकेश चौधरी, योगेश चौधरी समस्त ग्राम वासियों टीमवर्क से शानदार कार्यक्रम संपादित किया। टहटड़ा तेजाजी सेवा समिति के तत्वाधान में संत श्री धर्मदास जी बाबोसा के पावन सानिध्य में आयोजित समारोह में भरतपुर महाराजा और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री महाराजा विश्वेंद्र सिंह जी, राजस्थान सरकार की महिला बाल विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव डॉ. आरूषी मलिक, जयपुर जिला प्रमुख श्रीमती रमा चोपड़ा, बस्सी की प्रधान इंदिरा शर्मा, पूर्व विधायक कन्हैया लाल मीणा, पूर्व राज्य मंत्री जितेंद्र मीणा, बस्सी के लोकप्रिय जनसेवक डॉ. अजय मीणा, श्री महावीर एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बीआर भूकर, पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर के टीए राजेश चौधरी, युवा नेता विक्रम चौधरी पलेई, एसएमएस हॉस्पिटल के डॉ. नरेंद्र चौधरी, राजवीर चौधरी, बस्सी के युवा नेता लोकेश मीणा, पूर्व आईएएस चंद्रमोहन मीणा, पूर्व आईआरएस के सी घुमरिया, प्रधानाचार्य रामोती कैलाश मीणा, मिथिलेश चौधरी समेत गणमान्य जन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में सैकड़ों महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा निकाली । वीर तेजाजी की प्रतिमा को प्रवेश द्वार पर स्थापित करने से पूर्व विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया और जब मुख्य प्रवेश द्वार पर तेजाजी और पेमल की प्रतिमा स्थापित हुई तो पूरा इलाका तेजाजी महाराज के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में सभी के लिए महाप्रसाद समुचित व्यवस्था रही। इस अवसर पर महाराजा विश्वेंद्र सिंह जी ने तेजाजी धाम टहटड़ा में दस लाख रुपए की लागत से विश्रामगृह, बालिका स्कूल में सुलभ शौचालय और टीन शेड का निर्माण कराने की घोषणा की। आईएएस अधिकारी डॉ. आरुषि मलिक ने पुराने गढ़ में बालिका छात्रावास निर्माण के लिए सहयोग करने की बात कही। प्रधान इंदिरा शर्मा ने बालिका स्कूल में ट्यूबवेल लगाने की घोषणा की। बस्सी के युवा नेता डॉ अजय मीणा ने ₹51000 नगद और वाटर कूलर भेंट किया। कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों और आसपास के गणमान्य जनों ने यथाशक्ति भरपूर सहयोग दिया और कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ। Tahatara Tejaji Programme, Hariram kiwada Chairman JVP Media Group 9784412859.

Comment