पेशा कानून 1996 की मांग को लेकर खूंटी जिले के कर्रा प्रखण्ड क्षेत्र में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ग्लैडसन डुंगडुंग ने कहा यहां अबुआ दिशोम दिकुआ राज नही चलेगा। पेशा कानून 1996 लागू करो ताकि इस क्षेत्र में सांसद, विधायक से लेकर अधिकारी तक आदिवासी हो जिससे इस क्षेत्र का समुचित विकास हो सके और जल जंगल जमीन की रक्षा हो सके।