शूकरी ने बताया कि पति के लिए पत्नी तीर्थ है - महाराज इक्ष्वाकु की कहानी Story of Padma Purana
वैश्य पत्नी सुकला इतनी पतिव्रता थीं कि उनके पतिव्रत को भंग करने के लिए देवराज इंद्र स्वयं आए और साथ में कामदेव भी सहयोग करने पहुंचे, पंरतु पतिव्रता के तेज के आगे वे विवश होकर लौटने को मजबूर हो गए। पद्म पुराण की यह कथा भगवान श्री विष्णु सुनाते हुए सम्राट इक्ष्वाकु और महान शूकर जो पूर्व जन्म में गंधर्व था; के महायुद्ध की कथा और सूअरी के द्वारा पति के अनुगम की रोचक कहानी भी बताते हैं। वे कहते हैं कि वैश्य पत्नी सुकला जैसी स्त्रियां अपने पतियों के लिए तीर्थ के समान हैं। प्रस्तुत कहानी पद्म पुराण से ली गई है।
Story of Sukala from Padma Purana
Kahaniyon Ki Chaupal
#story #kahani #kahaniya #stories #pauranik