MENU

Fun & Interesting

आपका किया हुआ क्या करने लायक़ है ? | Harshvarrdhan Jain | 7690030010

Harshvarrdhan Jain 34,350 3 weeks ago
Video Not Working? Fix It Now

#आपका_किया_हुआ_क्या_करने_लायक़_है #harshvarrdhanjain If you do what you say, people will follow you and if you just say it, people will not follow you. आप जो कहते हैं, यदि वही करते हैं, तो लोग आपका अनुसरण करते हैं और यदि आप सिर्फ कहते हैं, तो लोग आपका अनुसरण नहीं करेंगे। यदि आपके शब्द आपके व्यक्तित्व की झलक नहीं दिखाते हैं, तो लोग सुनने से इनकार कर देते हैं, मानने से इनकार कर देते हैं और अनुसरण करने से इनकार कर देते हैं। यदि आप एक उदाहरण बन जाते हैं, तभी आपका उदाहरण दिया जाता है। बिना उदाहरण बने कभी उदाहरण दिए नहीं जाते हैं क्योंकि उदाहरण तपस्या स्वरूप होता है, एक संघर्ष होता है और एक सफलता का स्वरूप होता है। आप स्वयं से एक प्रश्न करके देखिए कि आप जो कर रहे हैं, क्या वह करने के योग्य है, बताने के योग्य है और गर्व करने के योग्य है। यदि उत्तर हां में मिलता है, तो सीना ठोक कर दोगुनी ऊर्जा से करने का प्रयास करें और यदि उत्तर न में हो, तो उसे तत्काल प्रभाव से रोक दें क्योंकि भविष्य गलतियों को दोहराने का परिणाम नहीं होता है, बल्कि गलतियों को सुधारने का परिणाम होता है। जब गलतियां सुधारी जाती हैं, तब नए सिद्धांतों का जन्म होता है और यही सिद्धांत अनुसरण के योग्य बनते हैं, उदाहरण कहलाने कि योग्य बनते हैं और इतिहास के योग्य बनते हैं। वही काम करना चाहिए, जो सर्वश्रेष्ठ मानकों पर खरा उतरता हो। दुनिया के सफलतम लोगों ने सर्वश्रेष्ठ मानकों को ध्यान में रखकर ही अपने काम को करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका खोजा। जिसके पश्चात सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों के पहाड़ खड़े हुए। इन्हीं उपलब्धियों रूपी सफलता के पहाड़ों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और आपका अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। जिसके पश्चात उनकी सफलता ने उनको लोकप्रियता दिलाई। यही परिणाम होता है सर्वश्रेष्ठ रास्ता चुनने का, सर्वश्रेष्ठ विचारधारा चुनने का और सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शकों का चुनाव करने का। FOR TRAINING CONTACT US: 📧 Email: [email protected] 📱 Mobile: 📞 1️⃣ +91-7690030010 📞 2️⃣ +91-8306653253 📞 3️⃣ +91-8824183845 ------------------------------------------------------------------------------------------------------------ Connect with Mr. Harshvarrdhan Jain : 🌎 Website: www.harshvarrdhanjain.com 📸 Instagram: https://www.instagram.com/harshvardhanjainofficial/ 📱 Facebook: https://www.facebook.com/Harshvardhanjainofficial 📩 Telegram: https://t.me/harshvardhanjain1008 🐦 Twitter: https://x.com/crownhvj 🛄 Linked in: https://www.linkedin.com/in/harshvardhanjainofficial/ ------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Comment