गुरु मैं गुनहगार अति भारी ।। इस शब्द को रोजाना करने से मन में शान्ति होती है और जिस मनुष्य को डर लगता है, उस मनुष्य को डर से मुक्ति मिलती हैं। और उसकी चिन्ता व विघ्न दूर हो जातें हैं । और इस शब्द को रोजाना 45 दिन नियम से करने से कुल्ल मालिक राधास्वामी दयाल की असीम कृपा व मेहर होती है ।
राधास्वामी, सत्संग स्वामी बाग आगरा की विडियो पसन्द आयें तो इस चैनल को ज्यादा से ज्यादा लाइक LIKE करे और कमेन्ट्स COMMENTS करे और SUBSCRIBE करे और हमेशा सत्संग स्वामी बाग आगरा की लाइव विडियो देखते रहें । राधास्वामी
https://amzn.to/3AwoYh4