झारखंड कर सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक रमेश मिंज से एगो भेट #nagpurigoith#yugeshkumarmahto#nagpurigeet#
झारखंड के सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक रमेश मिंज से एक मुलाकात उन्होंने बताया कि वह कई सारे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं और नागपुरी के विविध राग रागनी ऊपर अच्छी पकड़ रखते हैं । साथ ही साथ कई नए युवा साथियों को नागपुरी रागों की प्रशिक्षण भी दे रहे हैं इसके इस कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद