SARKARI NAUKARI,सरकारी नौकरी के लिए उपाय,किस दिन फॉर्म भरे ,FORM FILL करते समय क्या करे,क्या ना करे
SARKARI NAUKRI की तैयारी करने वाली इस वीडियो के माध्यम से जानेंगे कि सरकारी नौकरी का फार्म किस दिन भरा जाता है। किन तिथियों को भरा जाता है। और किस दिन नहीं भरा जाता। FORM FILL करते समय कौन-कौन से बातों को देखा जाता है । इन सभी बातों को इस video के माध्यम से आप जानेंगे। सूर्य ग्रह को कैसे मजबूत किया जाएगा। साथ ही साथ बृहस्पति ग्रह को भी कैसे मजबूत किया जाएगा और भी सरकारी नौकरी पाने के जो छोटे-छोटे उपाय हैं, उन सभी उपायों को इसमें बताने का प्रयास किया गया है।आशा करता हूं कि यह वीडियो आपको अच्छा लगेगा । और इसके उपायों और जानकारी को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करते हुए अपने जीवन को सफल बनाएंगे और सरकारी नौकरी पाकर के अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करेंगे।
अगर आपको और भी कोई जानकारी चाहिए तो हमारी कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूले हम आपके कमेंट का जवाब देने का भरसक प्रयास करेंगे । आपको जल्दी सरकारी नौकरी मिले या हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं
ABOUT,
CHANNEL NAME - MYSTREY OF DHARMA
BY- PANDIT RAJKUMAR DUBEY
इस चैनल के माध्यम से आप समय समय पर पड़ने वाले त्योहारों ,व्रतो के बारे में जानेंगे | साथ ही साथ आप त्योहारों से जुडी हुई महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानेंगे , और त्योहारों से जुडी हुई कथाओ के बारे में जानेंगे | समाज से जुडी हुई महत्वपूर्ण जानकारियों (रीती रिवाजो ) के बारे में जानेंगे | व्रत ,कथा ,पूजन विधि ,पूजन सामग्री आदि के बारे में कुंडली से जुडी हुई महत्वपूर्ण जानकारियों (काल सर्प दोष ,मांगलिक दोष/योग ,अंगारक योग, आदि ) के बारे में जानेंगे |कुंडली में बनने वाले सभी योगो जैसे की (धन योग ,महालक्ष्मी योग ,सरस्वती योग ,पञ्च महापुरुष योग गजकेशारी योग ,आदि) के बारे में विस्तार से आपको इस चैनल के माध्यम से बताया जायेगा | |इस चैनल के माध्यम से आप अपनी या अपनों की कुंडली दिखा सकते है या कुंडली बनवा सकते है | कुंडली का विश्लेषण करा सकते है | कुंडली से जुडी हुई सभी जानकारियों को इस चैनल के माध्यम से आप लोगो तक पहुचाया जायेगा |वास्तु से जुडी हुई महत्वपूर्ण जानकारियों को आप तक पहुचाया जायेगा | कुंडली , वास्तु व किसी भी पर्व ,व्रत , त्योहारों आदि से जुडी हुई किसी भी प्रकार के कार्य व जानकारी के लिए संपर्क करे |
#NAUKARIUPAY #SARKARINAUKARIREMEADY #RAJKUMARDUBEY #MYSTERYOFDHARMA #MYSTREYOFDHARMA #DHARMA #MUHURT #SANSKAR