अकबर ने चित्तौड़ गढ़ पर कब्ज़ा किया तो उसने बर्बरता की हदें पार कर दी। लेकिन यह केवल चित्तौड़ विजय की कहानी नहीं है बल्कि अनेक राजपूत सरदारों के किलों को भी निशाना बनाया गया। प्रस्तुत कहानी रणथंभौर के किले की करुण कहानी है। इस कथा का मुख्य आधार आचार्य चतुरसेन शास्त्री जी द्वारा लिखित कहानी राणा कुम्भा की तलवार है। यह राजपूती शौर्य, स्वाभिमान, बलिदान और जौहर की बेमिसाल कहानी है। साथ ही स्त्री की ददम्य जिजीविषा के दर्शन भी इस कहानी में खुलकर होते हैं।
Cruelty of Mighty Akbar and Rajput Queen
Kahaniyon Ki Chaupal
Main Idea :- Acharya Chatursen Shastri
#story #stories #kahani #kahaniya #historical #rajputana