MENU

Fun & Interesting

रावण वध के बाद यहां आकर करी थी रामजी ने तपस्या,🔱🔱🔱🔱#devpryag #ganga #uttrakhand #dehradun #ramji

Ankit Arya 160 5 days ago
Video Not Working? Fix It Now

 अयोध्या के राम मंदिर के बारे में तो आप जानते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि देवभूमि उत्तराखंड में भी श्रीराम का प्राचीन मंदिर स्थित है. इसे रघुनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर उत्तराखंड के पंच प्रयागों में से एक देवप्रयाग में स्थित है. हर साल यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा के दर्शन करने वाले यात्री भी रघुनाथ मंदिर के दर्शन करते हैं और यात्रा को सफल बनाने की कामना करते हैं. अलकनंदा व भागीरथी के संगम स्थल देवप्रयाग से गंगा बनती है और उसके ठीक ऊपर रघुनाथ मंदिर स्थित है. यहां दर्शन करने वाले श्रद्धालु पहले संगम तट पर स्नान करते हैं. फिर रघुनाथ मंदिर में दर्शन करते हैं. कहा जाता है कि नागर शैली में निर्मित रघुनाथ मंदिर की स्थापना 8वीं शताब्दी के दौरान आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा की गई थी. इसके बाद टिहरी नरेश द्वारा इसका जीर्णोद्धार किया गया devpryag #ganga #uttrakhand #dehradun #ramji #ram #ram #rammandir #viralvedio#travel #rafting #pahadi #himachalpradesh #tungnath #rafting #pahadi #pahadivlogs Ram mandir kaha hai Raghunath mandir kaha hai Devpryag kaha hai Ganga kaha se banti hai Devpryag kese jaye Alknanda or bhaghirahti kaha milti hai Ganga nadi k pass mandir Ram mandir Uttrakhand mai

Comment