एकादशी व्रत का सनातन धर्म में विशेष महत्व होता है। वर्ष में कुल 24 एकादशी तिथि आती है। इस तरह से हर माह में दो, एक कृष्णपक्ष में तो दूसरा शुक्लपक्ष में पड़ता है। ऐसे में विजया एकादशी की तिथि अहम होती है।
फाल्गुन कृष्ण एकादशी में इस वर्ष 24 फरवरी सोमवार यह तिथि आएगी। इस दिन साधु, संत, संन्यासी, वैष्णवजन के साथ गृहस्थ आश्रम के लोग व्रत रखेंगे और भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे । शाम 4:10 बजे तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र फिर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र विद्यमान रहेगा।
विजया एकादशी को शिववास का संयोग होने से सनातन धर्मावलंबी इस दिन विष्णु के साथ शिव की भी पूजा-आराधना करेंगे। मान्यता है कि इसी एकादशी का व्रत करके प्रभु श्रीराम ने रावण को पराजित किया था
#bhakti
#bhaktistatus
#krishnamotivation
#vijyaekadshi