MENU

Fun & Interesting

एक तपस्वी संत से जानिए नर्मदा परिक्रमा के आनंद 1 वर्ष 07 दिन से लगातार कर रहे हैं परिक्रमा

Video Not Working? Fix It Now

एक तपस्वी संत से जानिए नर्मदा परिक्रमा के आनंद 1 वर्ष 07 दिन से लगातार कर रहे हैं परिक्रमा नर्मदे हर ज्ञान पथ यूट्यूब चैनल में आप सबका स्वागत है इस चैनल में आपको जंगलों में रहकर तपस्या करने वाली विभिन्न संतों का एवं परिक्रमा वासियों का दर्शन करता हूं और उनके श्रीमुख से निकलने वाली प्रसादी का आप सबको श्रवण करता हू ये संत एक वर्ष 7 दिन से लगातार मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे हैं और यह संत निरंतर मां के तट पर चल रहे हैं यह मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर नमक नर्मदा तट से परिक्रमा की शुरुआत किए हैं और यह एक नर्मदा जी के चक्र के मतलब परिक्रमा करके ओंकारेश्वर जब पहुंचेंगे तो इनका परिक्रमा पूर्ण हो जाएगा नर्मदा परिक्रमा की महिमा: नर्मदा परिक्रमा करने से आध्यात्मिक ज्ञान मिलता है. नर्मदा परिक्रमा करने से जीवन बदल जाता है. नर्मदा परिक्रमा करने से पापों का नाश होता है. नर्मदा परिक्रमा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. नर्मदा परिक्रमा करने से पुण्य मिलता है. नर्मदा परिक्रमा करने से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. नर्मदा परिक्रमा करने से जीवन परिवर्तित होता है. नर्मदा परिक्रमा की खास बातें: नर्मदा परिक्रमा अमरकंटक, ओंकारेश्वर, और उज्जैन से शुरू होकर वहीं पर खत्म होती है. नर्मदा परिक्रमा मुख्य रूप से पैदल की जाती है. नर्मदा परिक्रमा करने में करीब तीन साल, तीन महीने, और 13 दिन लगते हैं. नर्मदा परिक्रमा के दौरान नर्मदा नदी को लांघा नहीं जा सकता. नर्मदा परिक्रमा हमेशा दिन के उजाले में की जाती है. नर्मदा परिक्रमा के दौरान सात्विक भोजन किया जाता है. #नर्मदा #love #narmadamission #bhajan #परिक्रमा #अमरकटंक#amarkantak #ujjain #omnamahshivaya #omkareshwar #omshanti यदि आप भी चाहते हैं परिक्रमा वासियों एवं सिद्ध संतों का सेवा करना तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏👇 🙏फोन पे नंबर - 9407657389 संपर्क सूत्र 9407657389 🙏🙏🙏धन्यवाद 🙏🙏🙏

Comment