MENU

Fun & Interesting

सेम की सब्जी। छत्तीसगढ़ स्पेशल सेमी और भटा की सब्जी रेसिपी।

Video Not Working? Fix It Now

सेम की सब्जी एक स्वादिष्ट और पौष्टिक सब्जी है, जिसे उत्तर भारत में खासतौर पर बनाया जाता है। इसे अलग-अलग तरीकों से तैयार किया जा सकता है, जैसे सूखी सब्जी, ग्रेवी वाली सब्जी, या बैगन के साथ सेम की सब्जी बनाने की विधि सामग्री: 250 ग्राम सेम 1 चम्मच तिल 1 चम्मच सरसों 1 मध्यम आकार का प्याज (बारीक कटा हुआ) 4-5 हरी मिर्च 4-5 कली लहसुन 1 इंच अदरक का टुकड़ा 2 मध्यम आकार के टमाटर (बारीक कटे हुए) ½ चम्मच हल्दी पाउडर 1 चम्मच धनिया पाउडर 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर नमक स्वादानुसार 1 बड़ा चम्मच तेल पानी जरूरत के हिसाब से हरा धनिया सजाने के लिए #छत्तीसगढ़ीखाना #CGFood #ChhattisgarhiFood #छत्तीसगढ़ीस्वाद #TraditionalCGFood #AuthenticCGFood #ChhattisgarhiCuisine

Comment