MENU

Fun & Interesting

#गुरुकुल | दीन अनाथ असहाय गरीब विधवा ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र आदि सबको दक्षिणा देने की विधि

Video Not Working? Fix It Now

गुरुकुल | दीन अनाथ असहाय गरीब विधवा ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र आदि सबको दक्षिणा देने की विधि


आपसब ने अपने सनातनधर्म, संस्कृति परंपरा के लिए वैदिक शास्त्रों के संरक्षण, संवर्धन, अध्ययन, अध्यापन के लिए जो सहयोग किया है इसके लिए हम संस्थान के ओर से आप सबका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
*हम यह सहयोग सभी हिंदुओं के हित के लिए ही मांग रहे हैं।*

*वर्तमान में हमारी संस्था का पूरा कार्य हमारे शास्त्रों के ऊपर ही है। समस्त शास्त्रों का अध्ययन अध्यापन शोध अनुसंधान करके इसके आधार पर आम हिंदू जनता को प्रशिक्षित करना यह हमारा लक्ष्य है जिससे प्रत्येक हिन्दू विधि अनुसार धर्म को अपने जीवन में उतार कर अपना कल्याण कर सके और भारत में धर्म की स्थापना कर सके। धर्म कार्य के लिए, वो भी वैदिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए पैसा मांगने पर हिंदू लोग सहयोग नहीं करते पर आपसब ने सहयोग किया इसके लिए हम आपका आभार व्यक्त करते हैं।* आशा है शीघ्र ही हमलोग धर्म के लिए कुछ क्रांतिकारी कार्य कर पायेंगे। आपसब का बहुत बहुत आभार।

आपसब से निवेदन है कि अपने इष्ट मित्र परिचितों को भी प्रेरित करें जिससे वो भी इस शिक्षा रूप यज्ञ में आहुति डाल सके।
आपका धन्यवाद

****************************
*कृपया सहयोगी जन सहयोग राशि भेजने के लिए नीचे दिए खाते में भेजकर हमें व्हाट्सएप पर सूचित करें।*

नोट:- 1. केवल भारतीय नागरिक ही खाते में पैसे डालें अन्य देश के नागरिक नीचे दिए नंबर पर सूचना भेजकर जानाकारी लें।
2. *आयकर अधिनियम 80g के तहत कर छूट है।*

Name- JAGADGURU SHANKARACHARYA SANATANDHARMA SANRAKSHAN NYAS
Acc.No. 2480101008587
IFSC- CNRB0002480
Add. Canara Bank Vrindavan Branch
*PhonePe, GooglePay, Paytm UPI No. 8439945763*

धन्यवाद
सचिव
जगद्गुरु शंकराचार्य सनातनधर्म संरक्षण न्यास, वृंदावन मथुरा।
संपर्क सूत्र:- 8439945762

Comment