आर्गेनिक खेती के लिए रामबाण घोल, बिल्कुल फ्री, गजब पैदावार मिलेगी || Technical Farming ||
आर्गेनिक खेती या नेचुरल फार्मिंग करने वाले किसानों के लिए गो कृपा अमृतम जीवाणु घोल पैदावार बढ़ाने में सहायक साबित हो रहा है। ये एक बैक्टीरिया कल्चर है जिसमें अलग अलग तरह के 100 से ज्यादा बैक्टीरिया डाले गए हैं। जो फसलों में न्यूट्रीशियंश की पूर्ति के लिए सहायक है। ये बैक्टीरिया कल्चर हवा से नाइट्रोजन फिक्सिंग का काम करता है जमीन से पोटाश लेने का काम करता है। इसी तरह अलग अलग बैक्टीरिया अलग अलग न्यूट्रीशियंश को पौधे को सुलभ करवाते हैं। ये कल्चर गुजरात के गोपाल भाई सुतारिया ने बनाया है जो किसानों के लिए निशुल्क है फ्री है। इस बैक्टीरिया कल्चर के डालने से किसानों की फसलों की पैदावार बढ़ रही है। ये बैक्टीरिया कल्चर कैसे काम करता है इसकी पूरी जानकारी वीडियो में दी गई है।
Gopal bhai Sutaria has been practicing organic farming for last sixteen years. He is using no pesticides no chemical no fertilisers and getting good yield of various crops. He is using Go Kripa Amaritam bacteria culture this bacteria culture is developed with the combination of the different good bacteria. This is helping farmers to get good yield and it is free for farmers. Where is the complete detail of Go Kripa Amaritam bacteria
#organicfarming #naturalfarming #ayurvedictreatment #jaivikkheti