MENU

Fun & Interesting

आदिवासी महासमिति की बैठक में समाज सुधार,डीजे,सोने की रकम सहित पर प्रतिबंध#ADIVASI MHASMITI#

AAJ TAK VAGAD NEWS 3,984 4 days ago
Video Not Working? Fix It Now

धंबोला. आदिवासी महासमिति की बैठक में समाज सुधार,डीजे,सोने की रकम सहित पर प्रतिबंध धंबोला. रविवार को ब्लॉक झोंथरी पाल मुख्यालय पर आदिवासी महासमिति आदिवासी सामाजिक संगठन एवं सरपंचों की उपस्थिति में आदिवासी महासमिति की बैठक का आयोजन हुआ । इसमें समाज सुधार को लेकर चर्चा कि गई इसमें विवाह में डीजे लाना प्रतिबंधित किया गया,दुल्हन के सोने के गहने लाना प्रतिबंध किया, शादी विवाह में शराब एवं मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध लगाया गया, लड़की के कपड़ों के लिए 15000 रु वर पक्ष द्वारा देना तय किया गया,लड़की के गहने में डेढ़ किलो चांदी के गहने ही लाना तय किया गया,ढूंढो उत्सव में अनावश्यक कपड़े लाना बंद किया गया समाज में बीड़ी,सिगरेट ,तंबाकू भांग, गजा,शराब परोसना बंद किया गया, इन बातों का पालन नहीं करने पर उस परिवार से 2,51000 दंड लेना तय किया गया है। यह निर्णय समाज के सभी सरपंच ,वार्ड पंच गमेती,मुखी,कोटवाल ,युवा ,समाजसेवी की उपस्थिति में सर्वसहमति से लिया गया है। कार्यक्रम में राजस्थान आदिवासी महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल परमार, संरक्षक रमेश रोत ,गमेती विजयपाल रोत,ब्लॉक संयोजक ईश्वरलाल कटारा,ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ बरांडा, आदिवासी महा समिति कार्यकारणी के सदस्यों,आदिवासी परिवार के संस्थापक भंवरलाल परमार ,लसूडिया धाम गादीपति महाराज विक्रमजी, सुराता धाम के किशन महाराज, रतनगिरी महाराज,ईश्वरलाल कटारा, महिलाओं में मेनका डामोर, मंजुला देवी रोत पूर्व प्रधान एवं कई वक्ताओं ने समाज में विसंगति एवं समाज सुधार पर चर्चा की संचालन गौतमलाल रोत ने किया ।

Comment