भारत एवं संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की गाँधी सोसायटी द्वारा प्रदत्त अवसर के लिए बहुत-बहुत आभार।
सभी दर्शकों को यही संदेश है कि वर्तमान पीढ़ी को केवल बापू के चरण नहीं बल्कि उनके आचरण को छूना है। इस भाषण में उनके सशक्त संघर्ष को शब्दों के माध्यम से जीवंत करने का अवसर मेरे लिए परम सौभाग्य का विषय है। गाँधी जी बदले की नहीं बल्कि बदलाव की आँधी लेकर आए थे। उन्होंनें ब्रिटिश हुकूमत की ही जड़ें नहीं हिलाई, बल्कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को भी करारी मात दी थी।
इस वीडियो में महात्मा गांधी जी के महान विचारों, उनके संघर्ष और भारत की आज़ादी में उनके योगदान को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दी गई है। उनके आदर्शों को अपनाकर हम सशक्त समाज और स्वर्णिम भारत का निर्माण कर सकते हैं। आइए, इस प्रेरणादायक यात्रा में शामिल हों और गांधी जी के विचारों को आत्मसात करें।
लेखन एवं भाषण: डॉ भूमिका शर्मा
वीडियोग्राफी एवं एडिटिंग: राहुल शर्मा
विशेष आभार: अर्थ इलेवन, सिरसपुर, दिल्ली
#mahatmagandhi #GandhianSocietyIndia #GandhianSociety #truthandnonviolence #legacy #gandhi #TributetoGandhi #india #bapu #Peace #viksitbharat2047 #womenempowerment #tribute #eartheleven