Dadi Janki Ji Most important class for bk
ओम शान्ति मीठे आत्मा भाइयों।
परमपिता, परम शिक्षक, परमसतगुरु परमप्यारे शिव बाबा ने ब्रह्मा बाबा के द्वारा ज्ञान के अनेकानेक गुह्य राज़ का पिटारा हम बच्चो के लिए खोल कर रख दिया, जिनका 100 प्रतिशत लाभ हमारे दादियों ,दीदियों व वरीष्ठ भाई बहनों ने लिया है और अपने जीवन को दिव्यता से भरपूर कर बाबा के श्रीमत प्रमाण देश विदेश में अनेकानेक बेहद की सेवायें दिए है और अब तक दे रहे है। ज्ञान का मनन चिंतन कर जो मक्खन(अमृत) उन्होंने हम ब्रह्मा वत्सो के लिए दिए है तो जैसे कि हमे सब पका पकाया व्यंजन मिल रहा है।
हम सभी भाई बहनों का परम सौभाग्य है जो ऐसे महान विभुतियो द्वारा ज्ञान श्रवण करने का सुअवसर मिला है, मधुबन बेहद घर ने हम सबके लिए ये तोहफा दिया है।
ॐ शान्ति।
#brahmakumaris #babasong #bkmusic #meditationmusic #bksongsnonstop #brahmakumarismeditationtamil #bkclasses #bkmeditation #bkmeditationcommentary #bkmeditationsong @ruhani_service