सबसे अच्छा गुड़ ऐसा होता है, किसान की ईमानदार मेहनत मन मोह लेगी || Technical Farming ||
सबसे अच्छा गुड़ वह होता है जिसमें गन्ना ऑर्गेनिक तरीके से उगाया जाए और उसी ऑर्गेनिक गन्ने से केमिकल फ्री गुड़ तैयार किया जाए मतलब गुड़ को बनाते वक्त भी कोई केमिकल ना डाला जाए और गन्ने को उगाते वक्त भी कोई केमिकल या पेस्टिसाइड ना डाला जाए वह गुड़ बेहतरीन होता है यही गुड़ तैयार किया है एक ऐसे ईमानदार किसान ने जो पिछले 5 सालों से ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं यह अपने 4 एकड़ में ऑर्गेनिक गन्ना उगाते हैं इस गन्ने में किसी भी तरह का रासायनिक खाद और पेस्टिसाइड नहीं डालते हैं और खुद गुड़ तैयार करवाते हैं तो इस तरह यह किसान इमानदारी से बेहतरीन गुड़ तैयार कर रहे हैं वास्तव में यह गुड़ देश में सबसे अच्छे गुड़ में से एक है तो चलिए मिलते हैं उस किसान से जो इमानदारी से लोगों की अच्छी सेहत के लिए बेहतरीन गुड़ तैयार कर रहा है इस गुड़ में बहुत सारे न्यूट्रिएंट्स होते हैं इसमें फास्फोरस होता है पोटेशियम होता है विटामिन ए होता है और भी बहुत सारे मिनरल्स होते हैं आयरन होता है जो हमारे शरीर में ताकत और बल वृद्धि करता है
Jaggery is very much Healthy and beneficial for health because it contains vitamins and nutrients. Pure Jaggery is prepared with pure can juice.
#jaggery #healthyfood #naturalfarming #organicfarming