MENU

Fun & Interesting

उर्मिला शिरीष की कहानी-एक और प्रतिज्ञा | Author:Urmila Shirish | AudioStory | साहित्यिक कहानियाँ

Sahitya Nidhi 3,246 lượt xem 9 months ago
Video Not Working? Fix It Now

उर्मिला शिरीष की कहानी-एक और प्रतिज्ञा
Author:Urmila Shirish
AudioStory
साहित्यिक कहानियाँ
स्वर सीमा सिंह


उर्मिला शिरीष
उर्मिला शिरीष हमारे दौर की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कथाकारों में से एक हैं. उन्होंने ढेरों कहानियां लिखीं और हर वर्ग द्वारा सराही गईं.

उर्मिला शिरीष की कहानियाँ प्रेमचंद की परंपरा से आती हैं, जहाँ जीवन का यथार्थ है तो जीने की इच्छा को फलीभूत करता मार्ग भी। उनकी कहानियों में स्त्री जीवन के कई रूप हैं, तो बच्चों की, युवाओं की एकदम ईमानदार भावछवि भी। वे वृद्ध जीवन के ऐसे अनदेखे पक्ष उजागर करती हैं, जहाँ हम प्रायः अपनी दृष्टि को ठहरा देते हैं। प्रेम और घृणा, संघर्ष और जिजीविषा के, राग और द्वेष के बीच बहते जीवन को उनकी मनोवैज्ञानिक दृष्टि पाठकों के सामने ऐसे सहज ढंग से रख देती है कि वे चकित रह जाते हैं।

उर्मिला शिरीष का जन्म 9 अप्रैल, 1959 को मध्य प्रदेश में हुआ. उन्होंने हिंदी से एम.ए. पी.एचडी. और डी.लिट्. की उपाधि आद्योपान्त प्रथम श्रेणी में प्राप्त की. उनके द्वारा लिखी या संपादित पुस्तकों की गिनती दो दर्जन के आसपास पहुंचने ही वाली हैं.
वर्तमान में भोपाल क़ॅ शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में हिंदी की प्राध्यापक उर्मिला शिरीष की कुछ कहानियों का उर्दू, अंग्रेज़ी, पंजाबी, सिन्धी तथा ओड़िया आदि भाषाओं अनुवाद भी हो चुका है.

Comment