किसान ने लोगों को शुद्ध मसाले देने के लिए अपने खेत में ही यूनिट लगा दी। यह किसान अपने खेतों में शुद्ध ऑर्गेनिक सब्जियां ऊगा रहा है साथ ही अनाज और फल भी उगाता है ऐसे में लोगों ने शुद्ध मसालों की मांग की कि उन्हें बिना मिलावट के शुद्ध मसाले चाहिए। इसलिए अमरजीत सिंह जी लोगो को जीरा, गर्म मसाला, बेसन, हल्दी, मिर्च, सेंधा नमक आदि हाई क्वालिटी के अपने घर पर पीसकर उपलब्ध करवा रहे हैं। किचन में प्रयोग होने वाले मसालों में कैसी मिलावट होती है और ये आप तक शुद्ध कैसे पंहुचा रहे हैं इसकी जानकारी दे रहे हैन अमरजीत सिंह जी |
#healthyfood #naturalfood #nutritiousfood