MENU

Fun & Interesting

*लबाना समाज - सलारेश्वर महादेव मंदिर धाम पर शिव भक्तों का लगा तांता #mahashivratri#*

AAJ TAK VAGAD NEWS 163 20 hours ago
Video Not Working? Fix It Now

*लबाना समाज - सलारेश्वर महादेव मंदिर धाम पर शिव भक्तों का लगा तांता* महाशिवरात्रि के पवित्र महापर्व पर पुरे दिन सलारेश्वर धाम पीठ पर भक्तों का तांता लगा रहा ,सुबह से ही भक्त अपने इष्ट के दर्शन लाभ हेतु पक्तिबन्ध लाइनों में खड़े रहे ओर अपने ईष्ट के दर्शन को ललायित दिखे, मंदिर परिसर में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ लगती रही ,चारों ओर पुरा मंदिर परीसर भोले की भक्ति से रम गया ,शीव लेहरी जैसे भगवान शीव के भजनो की धुन व जयकारो के साथ भक्तों में काफी उत्साह रहा । डॉ प्रफुल लबाना ने बताया कि ये महाशिवरात्रि का पवित्र दिन अपने इष्टदेव के पवित्र दर्शन लाभ के लिए अति उत्तम माना गया है, पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर पर पुरे दिन भक्तों का ताता लगा रहा । चारों और हर हर महादेव भोलेनाथ की जय के जयकारे सुनाई दिए। साथ ही लबाना समाज मंदिर कमेटी द्वारा भोले के प्रसाद का वितरण किया गया ,व व्यवस्था चाक चौबंद हेतु लबाना समाज के युवा वोलिंटयर भी लगायें गये थे, जिन्होंने पुरे दिन उपस्थित रहकर दर्शनार्थियो की सुगमता अनुसार व्यवस्था को बनाये रखा । साथ ही सलारेश्वर मंदिर कमेटी सदस्य व युवा बन्धुगण का पूर्ण रूप से सहयोग रहा ।

Comment