इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टॉरिकल रिसर्च (ICHR) भारत के इतिहास को शुरू से लेकर अभी तक फिर से लिख रहा है. इसके बाद इतिहास की किताबों के बदले जाने की भी उम्मीद है. 'इतिहास के पन्ने' के इस विशेष अंक में वरिष्ठ पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय बार करते हैं इतिहासकार एस इरफ़ान हबीब से. वे चर्चा कर रहे हैं मोदी और अमित शाह के बयानों के बारे में और साथ ही क्या दक्षिणपंथियों द्वारा इतिहास दोबारा लिखे जाने की ज़रुरत है?
#RSS #BJP #AmitShah
Subscribe to our Website: https://support.newsclick.in/
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UCOF1iS7lmNRSWVqL8N3L6kQ/join