यदि आप अपने भोजन को दवा समझ के खाना सीख जाओ तो तुम्हे दवा की जरुरत ही नहीं पड़ेगी वरना वो दिन दूर नही जब ये दवाइयां ही तुम्हारा भोजन बन जाएंगी.
इस बात तो समझने के लिए पहले भोजन को समझना जरुरी है. क्या खाएं क्या न खाएं , ये जानने से पहले ये जानना जरुरी है की क्यों खाएं. क्यों, कब, कितना और क्या समझ के खायेंगे तो बीमार पड़ेंगे ही नही.
परम पुज्यश्री अखिलेश जी महाराज जी ओजपूर्ण वाणी में देखिये ये विडियो और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरुर भेजिए. विडियो उपयोगी लगे तो शेयर करिए ताकि उन लोगो को लाभ हो सके जो भोजन को बिना जाने समझे सुबह से रात तक बस खाते ही रहते है.