धान के बहुत से किसान भाई रोपाई करते हैं तो कुछ किसान भाई सीधी बुवाई करते हैं अगर आप धान की सीधी बिजाई करते हैं तो 2 तरीके का मन रूप से धान की सीधी बिजाई में प्रयोग किए जाते हैं इसके साथ-साथ जो है आपको बीज को भी उपचारित करना है तथा बीज को भी निकालना है और खरपतवार को रोकथाम के लिए भी कुछ उपाय करने हैं यह आपको कैसे करना है किस किस टाइम पर कौन सी चीजें अपनाना है डिटेल से दोस्तों मैंने इस वीडियो में जानकारी दी है तो आप वीडियो पूरा देखिएगा और सीधी बिजाई करते हैं तो आप इस तरीके को प्रयोग करके पूरा पूरा लाभ ले पाएंगे
धन्यवाद।
इस वीडियो में जानकारी शामिल है धान की सीधी बिजाई हम कब करें का किस टाइम से किस टाइम पर बुवाई करनी चाहिए धान को उपचारित कैसे करें होता या अशुद्ध बीज को हम कैसे बाहर निकाले धान की सीधी बिजाई करने के तरीके धान की सीधी बिजाई करने पर खरपतवार की रोकथाम धान की बिजाई करने के लिए खेत की तैयारी कैसे करें धान की खेती हम किस तरीके से कर सकते हैं बासमती धान की सीधी बुवाई हमें किस टाइम से किस टाइम पर करनी चाहिए और ऐसी बहुत सी जानकारी मैंने इस वीडियो में शामिल की है।
#dsr#strkheti #paddy #strkheti #farmer #agriculture #farming #DSRSWOING