इस वीडियो में आचार्य जी ने अश्लेषा नक्षत्र के बारे में विश्लेषण दिया है। इस नक्षत्र का चिन्ह क्या है? स्वामी कौन है ? प्रतीक क्या क्या है? आकाश मंडल में कैसा है? स्वाभाव कैसा है? व्यवसाय कौनसा करेंगे और कैसा होगा इनका भाग्योदय? अश्लेषा नक्षत्र - आलिंगन करना, पकड़ना या जखड़ लेना एक खौफनाक चित्र माना जाता है। डर व्याप्त कर देना, भय व्याप्त कर देने वाला नक्षत्र है। इसके साथ इसका जोड़कर नक्षत्र है मघा नक्षत्र जो की बिजली की तरह तेज़ है। इस नक्षत्र के स्वामी बुध देवता है। ये नक्षत्र नियोजन का है। इसका प्रतीक चिन्ह कुण्डलनी मार केबैठा हुआ सर्प है तथा इसके देव सर्प ही है। ये नक्षत्र सबसे खौफनाक क्यों माना जाता है? अधिक जानकारी के लिएविडोकोअन्त तक देखिये।
और देखिये : नक्षत्र परिचय .नक्षत्र क्या है उनका महत्व ज्योतिष में
https://www.youtube.com/watch?v=eCxckqhDXf8&list=PL6meC-kwvgHc2AOgFgqK2UGsprg78zEWg&index=10