इस विडियो में बताया गया कि कि कैसे एक अंधा व्यक्ति लोगो के मन को पढ़ लेता है। इसके इसी गुण के कारण राजा इससे प्रभावित हो जाते हैं। क्योंकि जब वह एक हिरण का पिता कर रहे थे तब वह हिरण अंधे व्यक्ति के खेत से होकर गुजरी और वह अंधा व्यक्ति वही बैठा था। तभी राजा वहां आए और उससे पुछने लगे हिरण के बारे में और जब वह बताया कि वह हिरण गर्भवती हैं आप इसका पिता मत कीजिए। यही बात सोचकर राजा प्रभावित हो गए। इसी के बारे में बताया गया है।
Thanks for watching......