मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद क्या सावधानी रखनी चाहिए, मोतियाबिंद ऑपरेशन किस मौसम में करवाना चाहिए?
पहले के समय में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मौसम का भी ध्यान रखा जाता था पर आज के ज़माने में ऐसा नहीं है।आधुनिक तकनीकों के कारण मोतियाबिंद सर्जरी मौसम पर निर्भर नहीं करती है। बल्कि अब विज्ञान की प्रगति से आप 20 मिनट में ही मोतियाबिंद से छुटकारा पा सकतें हैं ।
मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए ?
आँखों को निरंतर साफ़ रखना ज़रूरी होता है ताकि कोई इन्फेक्शन ना हो । अगर आप आई -क्यू में अपनी आँखों की सर्जरी करवाते हैं तो आपको एक किट दी जाती है जिसमे आँखों की जल्दी रिकवरी के लिए दवाइयाँ और चश्मे होते हैं और उनसे जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी डॉक्टर द्वारा आपको बताई जाती है।
मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद कितने दिन बाद नहाना चाहिए ?
मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद आप रोज़ नहा सकते हैं।पानी आप सर से डाल सकते हैं या नहीं इससे सम्बंधित जानकारी डॉक्टर आपको आपकी अवस्था को देखकर ही बताते हैं।
बहुत लोगों को यह गलतफ़हमी होती है कि मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आँखों का ख़्याल रखने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इस वीडियो के माध्यम से डॉ सुवर्न चेतन, मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए उस से सम्भंदित एक डेमो भी दें रहें हैं ताकि इस गलतफ़हमी को दूर किया जा सके।
मोतियाबिंद ऑपरेशन के बारे में और जानने के लिए, आज ही आई-क्यू सेंटर में मोतियाबिंद विशेषज्ञों के साथ अपना परामर्श बुक करें|
Call - 7824810800
Follow us on:
Instagram - www.instagram.com/eyeqindia/
Facebook - https://www.facebook.com/EyeQIN