सम्पूर्ण दुर्गा सप्तशती - कवच ,अर्गला ,किलक ,सिद्ध्कुंजिका स्त्रोत्र तथा क्षमा प्रार्थना सहित
#navratrispecial #Durgasaptshati #Matamantra #Durgapuja
सम्पूर्ण दुर्गा सप्तशती - कवच ,अर्गला ,किलक ,सिद्ध्कुंजिका स्त्रोत्र तथा क्षमा प्रार्थना सहित
दुर्गा सप्तशती का पाठ नवरात्रि के दौरान नौ दिनों में विभाजित अध्यायों के साथ भी किया जाता है नवरात्र के दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना सबसे फलदायक माना जाता है. कहते हैं देवी मां को प्रसन्न करने के लिए इसका पाठ अनिवार्य होता है. इसके मंत्र व्यक्ति को सभी क्षेत्रों में सफलता दिलाते हैं. उसे रोगों से भी दूर रखते हैं. साथ ही आने वाली बाधाओं से भी बचाते हैं.
Voice - Prem Prakash Dubey
Label - Ambey
Digital Work - Vianet Media
Parent Label - Shubham Audio Video