सिद्धांत सार :
विश्व के पाँचवें मूल जगद्गुरु एवं काशी विद्वत परिषत् द्वारा जगद्गुरूत्तम की उपाधि से विभूषित श्री कृपालु जी महाराज को 'सनातनवैदिकधर्मप्रतिष्ठापन सत्सम्प्रदाय परमाचार्य' की उपाधि से भी अलंकृत किया गया है। इस दृष्टि से श्री महाराज जी के श्रीमुख से निकले दिव्य श्रीवचन ही वास्तविक सनातन वैदिक धर्म के उद्घोषक हैं। श्री महाराज जी ने हम कलियुगी जीवों के कल्याणार्थ समस्त वेद शास्त्रों का सार अपने दिव्य प्रवचनों में अत्यंत सरल एवं रोचक शैली में प्रस्तुत किया है। इस वीडियो में 'ब्रह्म जीव माया' शीर्षक प्रवचन श्रृंखला में प्रकटित श्री महाराज जी के अलौकिक तत्त्वज्ञान के अति विशिष्ट अंश प्रस्तुत किये जा रहे हैं।
"एक बार तमाम परमहंस इकट्ठे हुये।
सबने अपनी-अपनी बीती सुनाई।
मैं थोड़ा-सा आपको बता दूँ क्या कहा था उन लोगों ने।
एक परमहंस कहता है,
...आपस में बात कर रहे हैं परमहंस लोग।
अरे यार किसी से कैसे कहूँ।
अरे यार! किससे कहूँ कोई मानेगा नहीं।
********
पँच क्लेश को पार करके जो ब्रह्मानन्द मिला, उसमें मैं डूबा रहा, उसको व्यर्थ करते हुये,
उसको मिटाते हुए ये नीले रंग का बालक
कहाँ से आ गया? इसको मैं जानता भी नहीं।
...फिर एक परमहंस कहता है...
********
ये अंतिम रस का अंतर बता रहा हूँ।
भक्तों के प्रेमानन्द के आगे।
...अरबों गुणा करो ब्रह्मानन्द में तो भी प्रेमानन्द के बिन्दु के बराबर भी नहीं हो सकता, इसलिये ब्रह्मानन्दी प्रेमानन्द को पाकर बरबस भूल जाता है"
—जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज
---------------------------------
Facebook : https://www.facebook.com/shyamashyamsamiti
Instagram : https://www.instagram.com/sushreeakhileshwarididi/
Twitter : https://twitter.com/sss_zirakpur
Telegram : https://t.me/sss_zirakpur
#Kripalu #RadheRadhe
#जगद्गुरु_श्री_कृपालु_जी_महाराज
#Jagadguru_Shri_Kripalu_Ji_Maharaj
#Jagadguru_Kripalu
#Radha #Krishna #Vrindavan #barsana #Prem_mandir #Bhakti #Hindu #Gita #Bhagawat #Ramayan #Ved #Philosophy #Spiritual #Heaven #Bliss #God #Beauty #Wisdom #Guru #salvation #Mukti #Peace #Happiness #SpiritualMaster #Divine #Love #BhagavatKatha #krishnaKatha #JagadguruShriKripalujiMaharaj
#JagadguruKripaluParishat #Bhakti_Mandir #religion
#Bhajan #Music #Melody
#AkhileshwariDidi
#thankyou