परमात्मा का शाश्वत नियम। परमात्मा पर दृढ़ विश्वास होने से लाभ ही लाभ। और यारी अलख से ही हो सकती है। विश्वास पूर्ण, मतलब आपके मस्तिष्क में आपके हृदय में किसी भी कोने में उसके प्रति अविश्वास नहीं होना चाहिए। वह तभी संभव है जब हम पूर्णता से धीरे-धीरे परमात्मा से पूर्ण रुप से जुड़ जाएं ,अगर हम पूर्ण रुप से नहीं जुड़ पाए तब तक हमारा विश्वास पूर्ण नहीं होता, और जैसे ही हमारा विश्वास पूर्ण होता है दृढ़ होता है तो हमें किसी भी दवा की जरूरत नहीं पड़ती चाहे कोई भी बीमारी हो। इस पृथ्वी के लिए ही नहीं पूरे ब्रम्हांड के लिए भी यदि कोई ला इलाज़ बीमारी है
कोई ऐसी समस्या है जो दूर नहीं हो सकती वह समस्या भी उस परम समर्थ परमात्मा के सामने एक क्षण में दूर हो जाती है एक क्षण में आपको इंतजार नहीं करना है बस आप लोहे रूपी हो उस परमात्म पारस रुपी से बिल्कुल जुड़ जाइए और आप जुड़ें गे तभी जब आपके सारे आवरण गिर जाएंगे। आवरण पूर्ण विश्वास पूर्ण समर्पण से गिरेंगे।#akah anam
#Alakh
#Aatma
#parmatma
#akah anam Punjab
#ajarta
#amerta
#ajanma
#alakh pandey motivation
#vikas divyakirti motivation
#agam
#abole
#snatan
#nidrishta