रतनगढ़ के पास ग्राम हाड़ा की मोरवन में वीर तेजाजी महाराज का मारवाड़ी खेल दिनांक 17 अक्टूबर 2021 से चल रहा है ।।
ग्रामीण राहुल धाकड़ ने बताया कि गांव हाड़ा की मोरवन में वीर तेजल मण्डल द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी वीर तेजाजी महाराज का मारवाड़ी खेल का आयोजन हो रहा है जो दिनांक 17 अक्टूबर से प्रारंभ होकर छः दिन तक चलेगा । जिसमे बेगु नंदवाई शंकर लाल की टीम के कलाकारों द्वारा मारवाड़ी खेल का शानदार आयोजन किया जा रहा है ।
खेल के तीसरे दिन मुख्य अतिथि टोलु का लुहारिया पंचायत के सरपंच भागचंद धाकड़ , विशिष्ट अतिथि शंकर लाल धाकड , मांगीलाल धाकड़ कार्यक्रम में उपस्थित रहे और खेल कमेटी ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया ।। सरपंच भागचंद धाकड़ ने खेल कमेटी को 2100₹ की सहयोग राशि प्रदान की ओर कलाकारों द्वारा सरपंच की अनुशंसा पर माता जोगणिया की लावणी गाई और नृत्य किया । खेल देखने के लिए आस पास के गांवों से काफी लोग आते हैं कार्यक्रम में राहुल धाकड़ ,भगवत सिंह ,गोपाल धाकड़, गोविंद सिंह , पुष्पेंद्र सिंह ,हीरालाल धाकड़ , सुनील सुथार और ग्रामीण उपथित थे ।