मिर्जापुर संदिग्ध परिस्थितियों में तीन वर्ष बच्चे की हुई मौत #pfnnews24
आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक मासूम की मौत का मामला सामने आया है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।
इस मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देकर दिनेश ने आरोप लगाया की मेरा छोटा भाई इंद्रेश अपने साले आकाश, साली खुश्बू और मासूम हर्षित के साथ अलीगढ़ से दवा लेकर आ रहे थे।
सरायमीर में ट्रेन से उतरने के बाद यह लोग ऑटो में सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार रेनॉल्ट कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो खाई में जा गिरा। आसपास के लोगों की मदद से इस हादसे में इंद्रेश, हर्षित आनंद और खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान मासूम हर्षित 3 की मौत हो गई।
परजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले में परिजनों की तहरीर पर कार चालक के विरुद्ध मुकदमा डर कर लिया गया है। इसके साथ एक पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।