MENU

Fun & Interesting

चाचा ताला सैयद की रहस्यमई मज़ार जब नाप लेते हैं तो क्यों आता हैं अंतर

The Mahoba 111,805 lượt xem 2 weeks ago
Video Not Working? Fix It Now

महोबा के सेनापति चाचा ताला सैयद की रहस्यमई मज़ार जो उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कीरत सागर के तट पर धुनिया पहाड़ी पर स्थित है और जैसे ही इस मजार का नाप लेते हैं तो काम या बाढ़ हो जाता है और अंतर आता है चाचा ताला सैयद की कहानी बहुत ही दिलचस्प है इनका जन्म गोरखपुर के तालग्राम में हुआ था और फिर यह बनारस के राजा के यहां नौकरी करने लगे फिर इसके बाद महोब आए जो यहां के राजा परमार थे और राज्य में काम करने लगे और आल्हा ऊदल यानी चाचा कहकर पुकारते थे और उन्होंने ही युद्ध की कला सखाई दो वीर योद्धाओं को और पृथ्वीराज चौहान को भी हराया इन्होंने साथ में मिलकर बहुत सारे युद्ध लड़े मगर बैरागढ़ की लड़ाई में आने धोखे से मार दिया गया और उनके साथ और भी सेनापति थे फिर वहां से लाकर इस महोबा में दफनाया क्योंकि उन्होंने रानी मल्हना से वचन लिया था यहां कुछ ऐसे चमत्कार भी होते रहते हैं चाचा ताला सैयद का इतिहास महोबा से सबसे ज्यादा जुड़ा हुआ है जो बुंदेलखंड क्षेत्र में आता था उसे समय भी उन्होंने अनेक युद्ध लड़े और महोबा के लिए जान निछावर किया करते थे

Comment