श्री विष्णु भक्त ध्रुव के भाई ने पत्नी के साथ यह व्यवहार कैसे कर दिया - मार्कण्डेय पुराण की कहानी
उत्तानपाद महाराज की दो पत्नियों में से एक के पुत्र का नाम ध्रुव था तो दूसरे के पुत्र का नाम उत्तम था। महाराज ध्रुव की कथा हममें से अधिकांश लोग जानते हैं लेकिन महाराज उत्तम की कहानी कम लोग ही जानते हैं। इस कहानी में मार्कण्डेय पुराण की वह कथा वर्णित की गई है जिसमें महाराज उत्तम अपनी पत्नी के दुर्व्यवहार के कारण उन्हें त्याग देते हैं तथा पुनः उन्हें अपनाते हैं। इस कथा का भाषा रूपांतर रांगेय राघव जी ने किया है।
Dhruv ke Bhai Uttam ki Kahani
Kahaniyon Ki Chaupal
#story #stories #kahani #kahaniya #purana #pauranik #katha