संतान गोपाल स्तोत्र का पाठ बहुत ही शक्तिशाली है। जो शुद्ध अन्तःकरण से इस सन्तान गोपाल स्तोत्र को पढ़ता है, उसे निश्चित ही सुयोग्य संतान की प्राप्ति होती है। संतान होने से वंश-परंपरा अक्षुण्ण होती है और होने वाली संतति के द्वारा श्राद्ध, तर्पण आदि पितृ-कर्म संपन्न होने से पितृ-ऋण से मुक्ति मिलती है। कहते हैं गृहस्थ आश्रम को लोक-दृष्टि और आध्यात्मिक दृष्टि से सुखी बनाने के लिए भी सन्तान आवश्यक है।
प्रारब्धवश यदि विवाह के उपरान्त भी सन्तान की प्राप्ति न हो तो ऐसे में संतान गोपाल स्तोत्र रामबाण का कार्य करता है। इसी उद्देश्य से हम आपके सम्मुख यह चमत्कारी स्तोत्र लेकर आए हैं। इसका श्रद्धा-पूर्वक किया गया पाठ निष्फल नहीं जाता है। इस पृष्ठ में स्तोत्र के नीचे Santan Gopal Stotra PDF भी शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी। पढ़ें संतान गोपाल स्तोत्र हिंदी में Santan Gopal Stotra#garbhasanskar
#pregnancy #krishna #