MENU

Fun & Interesting

शिवजी ने किया कामदेव को भस्म | शम्बरासुर मायासुर का द्वारिका पर हमला | श्री कृष्ण महाएपिसोड

Shree Krishna 305,347 3 months ago
Video Not Working? Fix It Now

"कामदेव और रति माता पार्वती से विनती करते हैं की उनकी भगवान के क्रोध से रक्षा करने की कृपा करे। कामदेव और रति दोनो मिल कर भगवान शिव के सामने जाकर नृत्य करते हैं और गीत गाते हैं। कामदेव भगवान पर प्रेम के बन चलता है परंतु शिव पर उसका असर नहीं होता। कामदेव का एक बाण भगवान शिव के तीसरे नेत्र पर जा लगता है जिस से उनकी तपस्या भंग हो जाती है और उस से क्रोधित होकर भगवान शिव कामदेव को क्रोधित कर देते हैं। माता पार्वती शिव को बताती है की उनकी तपस्या को भंग करने का कारण बताती है तो शिव रति की प्रार्थना पर कामदेव के जीवित होने को बात बताते हैं कि कामदेव का शरीर भस्म हुआ है लेकिन उनकी आत्मा जीवित है कामदेव को एक नया शरीर चाहिए जिसके लिए लाखों वर्षों तक प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। कुछ समय बाद जिस वजह से शिव की तपस्या भंग की गयी थी शिव पुत्र कार्तिकेय जनम लेते हैं जो समय आने पर तारकासुर से युद्ध करके उसका वध कर देते हैं। तारकासुर के मरने के बाद शिव के कथन के अनुसार द्वापर युग में श्री कृष्ण और रुक्मिणी के विवाह के बारे में नारद जी कामदेव और रति के बारे में बताते हैं। नारद मुनि कामदेव को बताते हैं की प्रद्युम्न के रूप में जनम लेने के बाद आपको शम्भ्रासुर का वध करना है। शम्भ्रासुर अपने पुत्र मायासुर के साथ श्री कृष्ण से युद्ध करने के लिए तैयार हो चुका है। दोनों पिता पुत्र श्री कृष्ण से युद्ध करने के लिए निकल पड़ते हैं। श्रीकृष्णा, रामानंद सागर द्वारा निर्देशित एक भारतीय टेलीविजन धारावाहिक है। मूल रूप से इस श्रृंखला का दूरदर्शन पर साप्ताहिक प्रसारण किया जाता था। यह धारावाहिक कृष्ण के जीवन से सम्बंधित कहानियों पर आधारित है। गर्ग संहिता , पद्म पुराण , ब्रह्मवैवर्त पुराण अग्नि पुराण, हरिवंश पुराण , महाभारत , भागवत पुराण , भगवद्गीता आदि पर बना धारावाहिक है सीरियल की पटकथा, स्क्रिप्ट एवं काव्य में बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ विष्णु विराट जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसे सर्वप्रथम दूरदर्शन के मेट्रो चैनल पर प्रसारित 1993 को किया गया था जो 1996 तक चला, 221 एपिसोड का यह धारावाहिक बाद में दूरदर्शन के डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुआ, रामायण व महाभारत के बाद इसने टी आर पी के मामले में इसने दोनों धारावाहिकों को पीछे छोड़ दिया था,इसका पुनः जनता की मांग पर प्रसारण कोरोना महामारी 2020 में लॉकडाउन के दौरान रामायण श्रृंखला समाप्त होने के बाद ०३ मई से डीडी नेशनल पर किया जा रहा है, TRP के मामले में २१ वें हफ्ते तक यह सीरियल नम्बर १ पर कायम रहा। In association with Divo - our YouTube Partner #shreekrishna #shreekrishnakatha #krishna #mahaepisode

Comment