MENU

Fun & Interesting

अघोरी की बेटी चांडालिका और पैशाचिक कापालिक के तांत्रिक महायुद्ध की कहानी Tantrika and Aghori Story

Kahaniyon ki Chaupal 69,859 lượt xem 6 months ago
Video Not Working? Fix It Now

चांडालिका शमशान की बेटी थी, अघोरी को शमशान के पास घनघोर रात्रि में प्राप्त हुई थी। उसकी नियति तय थी और वह बंधी थी कश्मीर के खूंखार कापालिक तांत्रिक चक्रिल से जो कि तंत्र विद्या का विकट साधक और अद्वितीय जानकर था। कापालिक चक्रिल अपने ही शिष्य राजा की पत्नी से अवैध संबंध रखे हुए था जिससे की उसे एक पुत्र भी हुआ हो प्रत्यक्षतः राजा का पुत्र माना जाता था। उधर योगी शिवनाथ इस कहानी के वह धुरी थे जो घटनाओं को समायोजित करने के लिए नियुक्त किए गए थे। चांडालिका और चक्रिल एक ऐसे महायुद्ध से गुजरते हैं जिसके इर्द गिर्द प्रेम और त्याग की महान पृष्ठभूमि निर्मित हो रही होती है। अघोरी, चांडालिका, कापालिक चक्रिल, योगी शिवनाथ, राजकुमारी पद्मा, राजकुमार विक्रम, प्रद्योत सेन, चक्रधर आदि की भूमिकाएं इस कहानी को एक विशाल फलक प्रदान करने के साथ साथ अभूतपूर्व रोचकता भी प्रदान करती हैं।

Original Idea and Story ( Written and Presented ) by -
Mohit Mishra

Aghori ki Beti and Kapalik Tantrika Story
Kahaniyon Ki Chaupal

#story #stories #kahani #kahaniya #aghori #tantrika #love

Comment